Saturday, November 18, 2023

WhatsApp में आया नया वॉयस चैट फीचर, यहां जानें क्या है ये और कैसे करता है काम?

WhatsApp ने एक नए वॉयस चैट फीचर को ग्रुप चैट्स के लिए जारी कर दिया है. वॉयस कॉल्स या वॉयस नोट्स की तुलना में ये नया फीचर अलग तरह से काम करता है. इस नए फीचर में वॉयस चैट शुरू होने के बाद हर ग्रुप मेंबर के पास अलग से रिंग नहीं जाएगा. बल्कि इसमें यूजर्स को साइलेंट नोटिफिकेशन रिसीव होगा, इस वॉयस चैट को यूजर्स जब चाहें जॉइन कर सकते हैं. इस दौरान मेंबर्स ग्रुप में मैसेज भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं नए ग्रुप वॉयस चैट के बारे में.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/fJ57W0x
via IFTTT

No comments:

Post a Comment